- लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
कवर्धा। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समय-सीमा बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुके हैं, इसलिए अब सभी अधिकारी राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान दें।
बैठक में उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं, अधोसंरचना विकास कार्यों और सिंचाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन परियोजनाओं की मंजूरी मिल चुकी है, उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और जो पहले से शुरू हो चुके हैं, उनमें तेजी लाई जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मुकेश रावटे, नरेन्द्र पैकरा, विनय पोयाम सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सिंचाई परियोजनाओं और सड़क निर्माण,पीएम आवास कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं के तहत भू-अर्जन मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इन प्रकरणों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बन रही सड़कों की भी समीक्षा की और निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की देरी न होने देने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आवास लंबित न रहे और यदि किसी कारणवश कार्य रुका है, तो तुरंत समस्या का समाधान कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर ने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद सीईओ जल्द से जल्द स्थलों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही, उन्होंने निर्माण के दौरान निकली मिट्टी और मुरम का उपयोग सड़क निर्माण, खेल मैदान और अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिए करने को कहा।
विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रभारी मंत्री, विधायक निधि, सांसद निधि और अनुसंशा से स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम, सीसी रोड, नाली निर्माण, मंच निर्माण और महतारी सदन जैसी घोषणाओं का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
फार्मर आईडी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
कलेक्टर श्री वर्मा ने एग्रीस्टेक परियोजना के तहत किसानों के लिए फार्मर आईडी निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इसे प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत जिले के 1,27,956 किसानों को आईडी जारी की जाएगी, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा।
जल जीवन मिशन और गौ-अभ्यारण परियोजना की समीक्षा
बैठक में जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जल आपूर्ति और सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। गौ-अभ्यारण परियोजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटान हो
कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायतों और पीएमओ पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों की गति बनाए रखने के लिए हर स्तर पर समन्वय और सक्रियता आवश्यक है।