अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (5 मार्च) को बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में ट्रम्प ने ‘जैसा को तैसा’ टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। ट्रम्प ने कहा-भारत, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है। हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं। हर देश ने अमेरिका को कई दशक से लूटा। अब हमारी बारी। हम अब ऐसा और नहीं होने देंगे।
एल्युमिनियम, कॉपर और स्टील पर 25% टैरिफ
ट्रम्प ने यह भी कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका आने वाले विदेशी कृषि उत्पादों पर नया टैरिफ लागू होगा। टैरिफ से ट्रिलियन डॉलर की आमदनी होगी और अप्रत्याशित नौकरियां पैदा होंगी। शुरुआत में थोड़ा एडजस्टमेंट पीरियड हो सकता है, लेकिन किसानों के लिए यह जबरदस्त मौका होगा। ट्रम्प ने कहा कि विदेशी एल्युमिनियम, कॉपर, लंबर और स्टील पर 25% टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ सिर्फ अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए नहीं हैं। ये हमारे देश की आत्मा की रक्षा करने के लिए हैं।
‘कनाडा और मेक्सिको को सब्सिडी नहीं देंगे’
ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर फेंटानाइल आने दिया, जिससे हजारों अमेरिकी मारे गए। हम कनाडा और मेक्सिको को सब्सिडी देते हैं… लेकिन अब और नहीं देंगे।
‘मैं किसानों से प्यार करता हूं’
अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि हम नई ट्रेड पॉलिसी लाएंगे जो अमेरिकी किसानों के लिए शानदार होगी। मैं किसानों से प्यार करता हूं। गंदा और घटिया विदेशी सामान अमेरिका में आ रहा है, जो अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है।
‘लोग इसे ‘अप्रैल फूल’ समझते’
ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देश अमेरिका पर भारी टैक्स और टैरिफ लगाते हैं, जबकि अमेरिका उन पर बहुत कम लगाता है। यह बहुत अन्यायपूर्ण है। दूसरे देश दशकों से हम पर टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब हमारी बारी है। ट्रम्प ने कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका में ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ लागू होगा। ट्रम्प ने हंसते हुए कहा कि मैं इसे 1 अप्रैल को लागू करना चाहता था, लेकिन फिर लोग इसे ‘अप्रैल फूल’ समझते।