Home रायपुर हाउसिंग बोर्ड के मकान कब होंगे फ्री होल्ड : मूणत

हाउसिंग बोर्ड के मकान कब होंगे फ्री होल्ड : मूणत

1
0

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों को फ्री होल्ड करने का मामला गूंजा.भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर, भिलाई, दुर्ग की कई कॉलोनियों में लोग फ्री होल्ड के लिए भटक रहे हैं, लेकिन कृषि भूमि को आवासीय नहीं किए जाने की वजह से अब तक नहीं किया जा सका. सदन में लोक हित से जुड़े फैसले पर यदि कोई निर्णय लिया जाता है और फिर तीन महीने बाद भी स्थिति वैसी रहे, अफसर वही जवाब दे तो इस व्यवस्था पर निर्णय दिया जाना चाहिए. इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सदस्य की चिंता से सरकार सजग है. इस मामले में राजस्व विभाग को भेजा गया है. आने वाले दिनों में भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक लाया जाएगा. फ्ऱीड होल्ड का विषय उस संशोधन में रखा गया है. राजेश मूणत ने कहा कि 4 दिसंबर 2024 को कैबिनेट में यह फ़ैसला कर फ्ऱी होल्ड का प्रकरण राजस्व विभाग को भेजा गया था, लेकिन तीन महीने बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. कैबिनेट के विषय पर भी यदि अधिकारी इस तरह से रवैया दिखाए तो क्या उन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया जाएगा।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जल्द ही दोनों विभाग के सचिव इस पर बैठकर प्रक्रिया तेज कर देंगे. भू-राजस्व संहिता में संशोधन कर जल्द ही फ्रीड होल्ड का प्रकरण खत्म कर लिया जाएगा. सदन के अगले सत्र के पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।