रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के भूतल पर पहुँचकर वहां स्थित प्रथम पूज्य देव श्री गणेश की मूर्ति की पूजा अर्चना कर राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ , सुन्दर, विकसित बनाने कार्य करने हेतु शक्ति प्रदान प्रभु से प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा इसके साथ ही महापौर ने नगरवासियों के जीवन में सुख समृद्धि, स्वास्थ्य, शांति प्रदान करने हेतु श्री गणेश के श्री चरणों में विनम्र प्रार्थना की।