Home रायपुर करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ का होगा बजट

करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ का होगा बजट

1
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की BJP सरकार अपना दूसरा बजट 3 मार्च को पेश करने जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां बजट होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं।
पिछले साल वित्त मंत्री ने 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म को लेकर भी कई ऐलान हो सकते हैं।
अब विस्तार से जानिए अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र को क्या मिल सकता है
महिला- महतारी वंदन का दायरा बढ़ेगा
छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना चला रही है। महिलाओं को सीधे उनके खाते में हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाते हैं। फिलहाल इसका फायदा लगभग 70 लाख महिलाओं को मिल रहा है। नए बजट में इस योजना के लिए आगे और बजट बढ़ाया जा सकता है।
सरकार 70 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को अब 1 हजार रुपए हर महीने देगी। महिलाओं के लिए योजना में सरकार अपना बजट भी बढ़ा सकती है। 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।
युवा- लोन देकर स्टार्टअप में मदद
आने वाले बजट में प्रदेश के बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई की सुविधा, कॉल सेंटर, अलग-अलग जिलों में सेंट्रल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर जैसी सुविधा शुरू करने की घोषणा सरकार कर सकती है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को गांव में उनके स्किल के हिसाब से लघु उद्योगों से जोड़ा जा सकता है। सरकार ऐसे युवाओं को लोन देकर खुद का काम शुरू करने में मदद करेगी।
इन्फ्रास्ट्रक्चर- अंदरूनी इलाकों में पुल-पुलिया निर्माण
छत्तीसगढ़ के बस्तर, सरगुजा जैसे इलाकों में सड़क और पुल-पुलिया निर्माण पर सरकार फोकस कर सकती है। इन इलाकों में स्कूल, कॉलेज की नई बिल्डिंग बनाना, सरकारी दफ्तरों की मरम्मत करना, इस तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े काम का ऐलान हो सकता है। 2025 को सरकार अटल निर्माण वर्ष के तौर पर मना रही है, इस वजह से कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई नए प्रोजेक्ट मिलने की ज्यादा संभावना है।
पर्यटन- स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ टूरिज्म को बढ़ावा
नए बजट में सरकार का फोकस पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा हो सकता है। प्रदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण, उनमें रहने खाने की व्यवस्था को और बेहतर करना, स्थानीय लोगों को पर्यटन के रोजगार से जोड़ने पर जोर होगा।
देश के दूसरे राज्यों में पर्यटन क्षेत्र में सर्विस देने वाली कंपनियों को छत्तीसगढ़ में काम मिल सकता है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में बांध या बड़ी वाटर बॉडीज है वहां वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप शुरू हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ के वाइल्डलाइफ टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सकता है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था- नई योजना लॉन्च हो सकती है
गांव के लोगों के लिए नई योजनाएं सरकार ला सकती है। इसमें नए कामों से किसानों और महिलाओं को जोड़ा जाएगा। प्रोडक्ट तैयार करने जैसे काम होंगे, बदले में उन प्रोडक्ट को सरकार मार्केट देगी। इसका मुनाफा गांव की महिलाओं-पुरुषों को दिया जाएगा।
स्वास्थ्य- छोटे-छोटे क्लिनिक शुरू हो सकते
अभी छत्तीसगढ़ के दूर-दराज के गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह से उपलब्ध नहीं है। इस बजट सत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मशीनरी से लेकर नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने का ऐलान हो सकता है। ऐसे में विस्तार किए जाने पर स्टाफ की भर्ती से जुड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं। शहरों में छोटे-छोटे क्लिनिक शुरू करने, एम्बुलेंस की सुविधा को बढ़ाने से जुड़ी घोषणा हो सकती है।
एजुकेशन- शिक्षक भर्ती का ऐलान संभव
छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में है, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है। स्कूलों में लंबे समय से कई शिक्षकों की भर्ती भी लंबित पड़ी है, शिक्षकों की भर्ती का ऐलान भी हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है।
प्रशासन- कई सरकारी काम ऑनलाइन करने की तैयारी
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने की तैयारी है। माना जा रहा है कि जिन कामों के लिए आम आदमी को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, ऐसे कामों को ऑनलाइन किया जाएगा।
कहीं से भी इन दफ्तरों में सर्टिफिकेट बनवाने या लाइसेंस लेने के लिए लोगों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, सरकार इसके पीछे घूसखोरी पर लगाम कसने की कोशिश भी कर रही है। इसी मकसद से इन कामों को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की कोशिश हो सकती है। इसके अलावा टैक्स वसूली को भी कड़ा करने की तैयारी है।
25 साल में 30 गुना बढ़ा बजट
पिछले 25 सालों में छत्तीसगढ़ का बजट 30 गुना बढ़ा है। 2000 में जब छत्तीसगढ़ का पहला बजट पेश हुआ था वह बजट 5700 करोड़ का था जो अब पिछले साल के रिकॉर्ड के मुताबिक 1 लाख 47 हजार करोड़ पहुंच चुका है। 3 मार्च को पेश होने जा रहा नया बजट भी बढ़ोतरी लेकर आएगा।
नए जुमले भी मिलेंगे
पिछली बार बजट भाषण में वित्त मंत्री का दिया एक जुमला काफी चर्चा में था। वो था GYAN (ज्ञान) इसे गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी से जुड़ा बताया गया था। इस बजट में भी वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भाषण 4-5 शायरी-कविता पंक्तियों और ज्ञान की तरह शाब्दिक जुमलों से सजा हुआ दिखेगा। पिछली बार वित्त मंत्री ने टैब से देखकर बजट पेश किया था, इस बार भी डिजिटल अंदाज में मंत्री बजट पेश कर सकते हैं।
कर्ज में है छत्तीसगढ़
साल 2024-25 के बजट को पेश करते वक्त छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया था कि, प्रदेश सरकार पर 91 हजार 520 करोड़ का कर्ज है। उन्होंने दावा किया था कि 2018 में सरकार पर कर्ज 41 हजार करोड़ था, इसके बाद कांग्रेस की बनी सरकार ने राज्य बनने के 18 साल से ज्यादा लोन कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में लिया है।
घाटे का होगा बजट
पिछली बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 19 हजार 696 करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया था। घाटा इस बार बढ़ सकता है।