Home रायपुर मलकीत सिंह गेंदू ने ईडी को सौंपा 30 पन्नों का जवाब

मलकीत सिंह गेंदू ने ईडी को सौंपा 30 पन्नों का जवाब

2
0

रायपुर। सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन निर्माण मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है। इसी सिलसिले में मलकीत सिंह गेंदू ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ईडी द्वारा पूछे गए चार सवालों के जवाब में 30 पन्नों का जवाब सौंपा। ईडी ने 25 फरवरी को राजीव भवन पहुंचकर मलकीत सिंह गेंदू को समन जारी किया था। ईडी ने उनसे निर्माण कार्यों और संबंधित वित्तीय लेन-देन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। राजीव भवन निर्माण को लेकर जांच के दायरे में आए इस मामले में ईडी विभिन्न स्तरों पर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की पूछताछ के बाद इस जांच में और भी नए तथ्य सामने आ सकते हैं।