रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए 28 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पार्टी के प्रभारी सचिव जारिता लैतफलांग, संपत कुमार और सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी शामिल होंगे।
नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत के दावों के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को हटाने की चर्चा भी हो सकती है, क्योंकि निकाय चुनाव में हार के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने सीधे तौर पर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव में हार को लेकर पार्टी के भीतर टिकट वितरण में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, और इसे पार्टी में गुटबाजी के कारण जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं।