Home रायपुर महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद इंडोर स्टेडियम में लेंगे शपथ, विधायक...

महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद इंडोर स्टेडियम में लेंगे शपथ, विधायक राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा नवनिर्वाचित महापौर एवं आयुक्त ने किया निरीक्षण

2
0

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे एवं नवनिर्वाचित 70 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी 2025 गुरूवार को दोपहर 3 बजे नगर पालिक निगम रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित है. शपथ ग्रहण समारोह की प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर हैँ. आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे, नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, रमण मन्दिर वार्ड क्रमांक 14 के नवनिर्वाचित पार्षद सूर्यकान्त राठौड़, पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रमेश सिंह ठाकुर, अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, अंशुल शर्मा जूनियर सहित सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में लिया एवं सम्बंधित निगम अधिकारियों को शपथ ग्रहण की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।