Home नई दिल्ली केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को फ्लाइट में टूटी सीट पर करनी...

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को फ्लाइट में टूटी सीट पर करनी पड़ी यात्रा, बोले- नहीं सुधरी एयर इंडिया

1
0

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की खराब सेवाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भोपाल से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में यात्रा करते समय उन्हें आवंटित सीट टूटी और अंदर से धंसी हुई मिली, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। मंत्री ने अपनी इस परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर सवाल उठाए।
शिवराज सिंह चौहान, जो पूसा किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं, साथ ही कुरुक्षेत्र में मीटिंग और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करने का कार्यक्रम भी निर्धारित है। एयर इंडिया की इस असुविधाजनक व्यवस्था पर मंत्री का गहरा नाराजगी दर्ज की गई है।