Home दिल्ली राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं की...

राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं की खत्म

2
0
  • सीएम रेखा गुप्ता का एक्शन शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया. सीएम रेखा गुप्ता ने राजधानी की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाओं को समाप्त कर दिया. यही नहीं नई सरकार ने पूर्व सरकारों द्वारा जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरे विभागों में नियुक्ति किया था, उनको भी तत्काल अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि, सीएम और मंत्रियों के कार्यालयों में डायवर्टेड क्षमता में तैनात विभिन्न विभागों, संगठनों, निगमों, बोर्डों, अस्पतालों आदि के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कर्तव्यों से मुक्त माना जाएगा और वे तत्काल प्रभाव से अपने संबंधित विभागों, बोर्डों, स्वायत्त निकायों, निगमों, अस्पतालों आदि को रिपोर्ट करेंगे।
आदेश में आगे कहा गया है कि, सीएम और मंत्रियों के कार्यालय जीएडी को नए प्रस्ताव सौंपेंगे. हालांकि, दानिक्स, डीएसएस और स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अपना काम करना जारी रखेंगे. नव-शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री, मंत्री अगले आदेश तक अपने-अपने कार्यालयों में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि पुरानी सरकारों ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे बोर्ड कारपोरेशन में भेज दिया था. इससे पहले पूर्व सरकार की ओर से सभी विभागों से कांट्रैक्ट और व्यक्तिगत स्टाफ की जानकारी मांगी गई थी. अब उनको मूल विभाग में लौटने को कहा गया है. बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता शुक्रवार दोपहर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ से मुलाकात करेंगी. इसके बाद वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी।
बता दें कि रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी (गुरुवार) को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में हुआं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।