नवा रायपुर। श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी ने अपने पहले वार्षिक समारोह “DU Ignite” का भव्य आयोजन किया, जिसमें शिक्षा, कला और संस्कृति का अद्भुत समागम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव कुमार श्वेताभ द्वारा यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद डायरेक्टर जनरल डॉ. चार्मी दावड़ा ने छात्रों और स्टाफ द्वारा पिछले वर्ष में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बी.ए. के छात्र राहुल, जिन्होंने 400 मीटर दौड़ में स्टेट लेवल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, का उल्लेख किया। इसके अलावा, उन्होंने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्लेस हुए छात्रों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया। विशेष अतिथियों में अमृता कुशवाहा, रीतिका यादव, दिलीप कुमार और पूजा साहू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों, मीडिया कर्मियों, सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तित्वों एवं यूनिवर्सिटी में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। यह सम्मान डॉ. अदिति गोवित्रिकर एवं डॉ. चार्मी दावड़ा द्वारा प्रदान किया गया, जिन्होंने उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और भव्य फैशन शो की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल मनोरंजन बल्कि उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ।
इस शानदार आयोजन के लिए सीईओ चिन्मय दावड़ा एवं डॉ. चार्मी दावड़ा ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कुमार श्वेताभ, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर, डॉ. मनीष वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, प्रांजलि तिवारी, देवेंद्र गुलहरे एवं संपूर्ण स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुहाग” की टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फिल्म का प्रमोशन किया।
श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी का यह पहला वार्षिक समारोह यादगार बना और सभी ने इसे एक ऐतिहासिक सफलता करार दिया।