नया रायपुर। श्री दावड़ा विश्वविद्यालय 18 फरवरी 2025 को नया रायपुर स्थित अपने परिसर में भव्य कार्यक्रम के साथ पहले वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी।
पूर्व मिसेज वर्ल्ड और जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और मनोवैज्ञानिक डॉ. अदिति गोवित्रीकर मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म और युवाओं में लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमृता कुशवाह, रितिका यादव, दिलीप कुमार और पूजा साहू सहित प्रमुख सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं सीईओ चिन्मय दावड़ा और विवि महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
विवि कुलसचिव कुमार श्वेताभ एवं मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरूण गंजीर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं प्रबंध के लिए सभी संकायों एवं विवि प्रशासन शुभकामनाएं ज्ञापित की है।