रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज रायपुर में परफॉर्म करेंगी। शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले से ठीक पहले समापन समारोह में तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस होगी।
इसके लिए वह रायपुर पहुंचेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी आयोजन में शामिल होंगे। फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर और राजस्थान किंग्स टीम के बीच होगा।
आज की रात मजा हुस्न का…सॉन्ग काफी चर्चा में रहा है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों कई इंटरनेशनल स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। उनकी ये चर्चित परफॉर्मेंस रायपुर में भी लोगों को देखने को मिलेगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आम लोगों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री की गई है, कोई भी व्यक्ति जाकर क्रिकेट मैच देख सकता है। 6 फरवरी से शुरू की गई लीजेंड 90 क्रिकेट पर अपने अंतिम पड़ाव पर है।
इससे पहले रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर लीजेंड 90 लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली। राजस्थान की जीत के नायक फिल मस्टर्ड (नाबाद 53) और रजत सिंह (56) रहे, जिन्होंने टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
दिल्ली रॉयल्स की तूफानी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स को लेंडल सिमंस और शरद लुंबा ने तेज शुरुआत दिलाई। लुंबा ने मात्र 24 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। दिल्ली की पकड़ तब टूटी जब लुंबा के आउट होने के बाद 34 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे, लेंडल सिमंस को सूदीप त्यागी की एक तेज बाउंसर आकर हेलमेट पर लगी। जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
इस घटना ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया और विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया। जिसके बाद अंतिम ओवर में दिल्ली के कप्तान बिपुल शर्मा ने तीन छक्के जड़कर टीम को 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
राजस्थान किंग्स की मजबूत वापसी
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान किंग्स की तरफ से फिल मस्टर्ड और असद पठान ने 45 रनों की साझेदारी के साथ टीम को सधी हुई शुरुआत दी। हालांकि उसके बाद दिल्ली ने तेजी से तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन रजत सिंह ने मस्टर्ड के साथ मिलकर मैच का रुख ही बदल कर रख दिया।
रजत ने 28 गेंदों में 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि अंतिम ओवरों में उनके आउट होने के बाद मैच एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। आखिरी 8 गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन मस्टर्ड ने लगातार दो छक्के लगाकर न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि राजस्थान को जीत के करीब भी पहुंचा दिया। अंततः राजस्थान ने दिल्ली पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला आईं थी
रायपुर में 6 फरवरी को लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस, मिस यूनिवर्स और मॉडल उर्वशी रौतेला ने सीरीज की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। आज की रात..नाम है मेरा मेरा..सॉन्ग पर उर्वशी के स्टेप्स को देख फैंस भी झूमते दिखे थे।