Home रायपुर श्री गुजराती स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर देवेंद्र नगर में 3 मई...

श्री गुजराती स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर देवेंद्र नगर में 3 मई एवं 4 मई को मतदान संपन्न होंगे- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

5
0

रायपुर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव निर्वाचन समिति द्वारा चेंबर चुनाव हेतु देवेन्द्र नगर सेक्टर 4 रायपुर स्थित श्री गुजराती स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भवन का निरीक्षण कर मतदान केंद्र के रूप में चयन किया गया है।
3 मई 2025, दिन शनिवार को श्री गुजराती स्कूल में होने वाले मतदान में महासमुंद, गरियाबंद, बलोदाबाजार–भाटापारा, बेमेतरा जिले सहित रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र (अभनपुर, आरंग, बूढ़ेरा, धरसीवा, गोबरा नवापारा, केसला, खरोरा, कोसरंगी, मांडर, मंदिर हसौद, नवापारा, नया रायपुर, नेवरा, सारागांव,सिलतरा, तिल्दा, तिल्दा– नेवरा,) एवं मध्यप्रदेश के बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कुल 2647 मतदाता मतदान करेंगे।
4 मई 2025, दिन रविवार को श्री गुजराती स्कूल देवेंद्र नगर एवं सरस्वती स्कूल देवेंद्र नगर में रायपुर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को छोड़कर केवल रायपुर शहर के कुल 11395 मतदाता मतदान करेंगे।
इस अवसर पर चेंबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी, संजय जोशी, संजय देशमुख, बालकृष्ण दानी, चेंबर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम. रावते जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।