- शासक और सेवक की नीति और नीयत साफ होती है तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे जाते हैं – केदारनाथ गुप्ता
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने राजधानी में अभी हाल ही हुई डकैती की वारदात में संलिप्त 10 आरोपियों की महज कुछ ही घंटों में हुई गिरफ्तारी और डकैती में लूटे गए 60 लाख रुपए में से 59.50 लाख रुपयों की बरामदगी के लिए प्रदेश पुलिस प्रशासन की कर्त्तव्य-निष्ठा की सराहना की है। श्री गुप्ता ने कहा कि अपराधों पर अंकुश और अपराधियों को जेल, यही तत्परता तो भाजपा के ‘विष्णु का सुशासन’ का परिचायक है। प्रदेश में अब कानून-व्यवस्था का राज कायम करके अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हुआ है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि यदि शासक और सेवक की नीति और नीयत साफ होती है तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे जाते हैं, अभी रायपुर में हुई 60 लाख रुपए की डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी यह प्रमाणित किया है। बुजुर्ग भाई-बहन साथ रहते थे, जो मेहनत की कमाई की जमीन को बेचकर पैसे घर ले आए और डकैतों ने डकैती डालकर वह रकम लूट ली। परंतु कानून के लम्बे हाथों से ये डकैत बच नहीं पाए और महज कुछ घंटों की रणनीतिक तैयारी करके प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों को सींखचों के पीछे पहुँचा दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार और उनके प्रशासन ने सिध्द कर दिया है कि ज़ीरो टालरेंस की नीति पर सायं सरकार सांय सांय काम कर रही हैं । पुलिस ने दिन-रात मेहनत करके 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग भाई-बहन से लूटी गई डकैती की राशि भी बरामद कर ली। श्री गुप्ता ने कहा कि विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ ‘विश्वसनीय छत्तीसगढ़, विकसित छत्तीसगढ़, सुरक्षित छत्तीसगढ़’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है।