Home रायपुर विपक्ष मुद्दों पर नहीं, मेरे पोस्टर फाड़ने और मीम बनाने में व्यस्त”...

विपक्ष मुद्दों पर नहीं, मेरे पोस्टर फाड़ने और मीम बनाने में व्यस्त” – कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे

4
0

रायपुर। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने रविवार को अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनावी मुकाबला करने के बजाय विपक्षी दल पोस्टर फाड़ने, झंडे-बैनर हटाने और सोशल मीडिया पर मीम बनाने में व्यस्त हैं। यह उनकी हताशा को दर्शाता है क्योंकि उनके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।
दीप्ति दुबे ने कहा, “मेरी सरलता और सहजता को वे पचा नहीं पा रहे हैं। जनता नगरीय निकाय चुनाव में ईमानदार, स्वच्छ छवि और विकास की सोच रखने वालों को ही सत्ता सौंपती है। शहर की जनता ने मन बना लिया है और मुझे पूरा आशीर्वाद मिल रहा है।”
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति नैतिकता और संस्कारों पर आधारित है, और विरोधियों के उकसावे में आए बिना शहर के विकास के लिए काम करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रायपुर को एक श्रेष्ठ, समृद्ध और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए उनकी पूरी टीम प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज रायपुर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं को लेकर संवाद किया।
सुबह उन्होंने टाटीबंध गुरुद्वारे के पास शहीद भगत सिंह वार्ड से अपने अभियान की शुरुआत की, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे मोहबाजार स्थित वीर सावरकर वार्ड और यूनिवर्सिटी गेट पर पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड पहुंचीं।
इसके बाद उन्होंने आमानाका क्षेत्र में शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, अनुपम गार्डन चौक पर पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड और राजकुमार कॉलेज क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड का दौरा किया।
दोपहर में वे स्वामी विवेकानंद आश्रम में शहीद चुड़ामणि वार्ड, आमापारा स्थित आर.डी. तिवारी स्कूल में ब्राम्हणपारा वार्ड, आजाद चौक में तात्यापारा वार्ड, सदर बाजार वार्ड और इंदिरा गांधी वार्ड में जनसंपर्क किया।
शाम को उन्होंने जय स्तंभ चौक में अब्दुल हमीद वार्ड, शहीद स्मारक के पास मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, शास्त्री चौक स्थित सिविल लाइंस वार्ड और गांधी उद्यान में पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड का दौरा किया।
अंत में उनका जनसंपर्क अभियान शंकर नगर वार्ड और तेलीबांधा स्थित मदर टेरेसा वार्ड में समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया
दीप्ति दुबे ने जनता से कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की और आश्वासन दिया कि रायपुर को एक आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठायेगी।