Home रायपुर EPIC 2025 सम्मेलन AIIMS रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न

EPIC 2025 सम्मेलन AIIMS रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न

2
0

रायपुर। EPIC 2025 सम्मेलन, जिसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, 2 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह तीन दिवसीय शैक्षणिक आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक चला, जिसमें विशेषज्ञों के नेतृत्व में ज्ञानवर्धक सत्रों और अकादमिक चर्चाओं का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन ने राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (INIs) के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को एक मंच पर लाकर एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर क्षेत्र में इसकी महत्ता को और अधिक सुदृढ़ किया। इस सम्मेलन का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त), कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, AIIMS रायपुर ने किया, जिन्होंने मुख्य संरक्षक की भूमिका निभाई, जबकि प्रोफेसर (डॉ.) आलोक सी. अग्रवाल संरक्षक रहे। उनके नेतृत्व ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने उद्घाटन भाषण में, जनरल जिंदल ने आयोजन समिति को एक सुव्यवस्थित शैक्षणिक मंच प्रदान करने के लिए सराहा, जिससे अग्रणी विशेषज्ञों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिला। उन्होंने एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग के योगदान को भी रेखांकित किया, जो ऑपरेशन थिएटर सेवाओं और पेरिओपरेटिव केयर (सर्जरी से पहले और बाद की देखभाल) के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि AIIMS रायपुर उत्कृष्ट मरीज देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार मजबूत कर रहा है। इस सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे विभिन्न AIIMS, JIPMER, PGI और KGMU के विशेषज्ञ संकायों ने भाग लिया। उन्होंने इंटरैक्टिव सत्रों, पैनल चर्चाओं और कार्यशालाओं के माध्यम से एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर में नवीनतम प्रगति पर विचार- विमर्श किया। कार्यक्रम के दौरान, प्रोफेसर (डॉ.) आलोक सी. अग्रवाल ने आधुनिक चिकित्सा में एनेस्थीसिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने वास्तविक नैदानिक स्थितियों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समझाया कि कैसे एनेस्थेटिक तकनीकों और पेरिओपरेटिव प्रबंधन में हुए नवाचार प्रत्यक्ष रूप से रोगियों के उपचार परिणामों को प्रभावित करते हैं। कार्यक्रम का समापन डॉ. जितेंद्र कलबांडे, सह-संगठन सचिव द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) सुब्रत सिंघा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने देशभर के प्रतिष्ठित संकायों को एक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई। EPIC 2025 सम्मेलन को सफल बनाने में वैज्ञानिक समिति, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रेजिडेंट्स, और स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों की सराहना की गई। आयोजन समिति ने उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए इस सम्मेलन को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।