Home रायपुर योगेश अग्रवाल ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

योगेश अग्रवाल ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

2
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की है। उन्होंने इस संबंध में विधिवत एसोसिएशन को सूचना भी दी है।
योगेश अग्रवाल, जो कि वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं, ने कहा कि अध्यक्ष पद के रूप में उन्होंने और उनकी टीम ने मिलर्स की सेवा में पूरी मेहनत की। लेकिन अब वह इस पद पर और कार्य नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को पूरा किया है और अधिकारियों ने हमें पूरा सहयोग दिया है, इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। योगेश अग्रवाल लंबे समय से राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। एसोसिएशन का चुनाव तीन साल के लिए होता है और पिछले चुनाव अक्टूबर 2023 में हुआ था। हालांकि, उनका कार्यकाल समाप्त होने में अभी करीब 20 महीने का समय बचा था।