चंद्रकार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत, बीजेपी के उम्मीदवार हर नगर और गांव में जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, “जनता ने पहले ही बीजेपी के नाम पर मुहर लगा दी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की योजनाओं पर विश्वास जताया है। इस बार भी हम प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतकर आएंगे।”
बीजेपी की इस घोषणा ने चुनावी मैदान में एक नई ऊर्जा का संचार किया है, और अब देखना यह है कि बीजेपी के समर्पित उम्मीदवार कितनी सफलता हासिल करते हैं।