Home रायपुर रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में राष्ट्रीय एक्सपो का भव्य शुभारंभ

रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में राष्ट्रीय एक्सपो का भव्य शुभारंभ

4
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में राष्ट्रीय एक्सपो का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ के अवसर में पर प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने कहा आज “हम 14वें वर्ष नेशनल एक्सपो (स्टील एंड पावर) रायपुर का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं जो उद्योग के जुड़ने सहयोग करने और नवीनतम उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा।
हमारा मानना है कि यह आयोजन रायपुर और छत्तीसगढ़ में विनिर्माण के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, मुंबई, नागपुर, बैंगलोर, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों से देश भर के 200 से अधिक प्रदर्शक औद्योगिक स्वचालन, कूलिंग टावर, मशीन टूल्स, बीयरिंग जैसे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्विचगियर्स, वेल्डिंग उपकरण, बिजली उपकरण, हाथ उपकरण, काटने के उपकरण, वैज्ञानिक उपकरण, प्रयोगशाला उपकरण, प्री इंजीनियरिंग सामग्री, सामग्री प्रबंधन उत्पाद,सुरक्षा उत्पाद उपकरण है।