Home रायपुर निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, ईवीएम से होगा चुनाव

निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, ईवीएम से होगा चुनाव

3
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव ईवीएम के जरिए ही होंगे। इस बाबत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि, पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि, ईवीएम की व्यवस्था में समय लग सकता है, इसलिए नगरीय निकाय चुनाव बैलट पेपर से हो सकते हैं। लेकिन फिर निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव ईवीएम से ही कराने का निर्णय ले लिया है। इसके बारे में कई दिनों से कयासबाजियों को दौर जारी था।