रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जो सपना है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराने का, आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में हम सब उस सपने को साकार करने संकल्पित हैं। श्री नवीन ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जैसी प्रचंड जीत छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली, जनता-जनार्दन का वही विश्वास निस्संदेह हम फिर अर्जित करेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी नवीन ने पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अब कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने की प्रक्रिया में नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव है। पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का झंडा लहराने के अपने संकल्प की पूर्ति का सबसे स्वर्णिम अवसर निकाय व पंचायत चुनाव के रूप में हमारे सामने है। श्री नवीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से 1 साल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को उन्होंने पूरा किया, चाहे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने का हो, चाहे महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को लाभ देने का हो, चाहे किसानो की बात हो, चाहे मजदूरों की बात हो। हर क्षेत्र को ध्यान में रखना चाहिए, हर चीज को ध्यान में रखकर चाहे युवाओं की बात हो युवाओं के जो मुद्दे थे, उसके लिए भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने काम किया तो युवा महिला मजदूर किसान हर वर्ग को और जो गरीब प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी हैं। सब वर्ग के लोगों को अगर किसी ने एड्रेस किया मात्र 1 साल में तो विष्णुदेव साय की सरकार ने किया है। श्री नवीन ने विश्वास व्यक्त किया कि जनता-जनार्दन पूरी तरीके से पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने के लिए खड़ी है और छत्तीसगढ़ में यह त्रि-स्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव का जब आने वाले दिनों में आगाज होगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेतृत्वकर्ताओं की पूरी टीम उनके साथ खड़ी होगी।
कोर ग्रुप की बैठक हुई
इससे पहले भाजपा कोर कमेटी सदस्यों मंत्रिमंडल व महामंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित समस्त मंत्रीगण व कोर कमेटी सदस्य उपस्थित थे।