Home रायपुर प्रशासक, जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी जोन कमिश्नर प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार...

प्रशासक, जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी जोन कमिश्नर प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजनों की समस्याएं सुनेंगे

1
0
  • सफाई कार्य गंभीरता से करें, शत प्रतिशत संख्या में कामगारों की उपस्थिति रहे, सफाई गुणवत्ता पूर्ण हो
  • निराश्रित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक भी प्रकरण स्वीकृत करने अनावश्यक विलंब ना हो
  • नये नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा के सभी आवेदनों का त्वरित निदान सुनिश्चित हो

रायपुर। आज रायपुर नगर पालिक निगम कार्यालय में प्रशासक जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा की उपस्थिति में अपर आयुक्तगणों, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर नगर निगम के कार्यो की समीक्षा कर जनहित की दृष्टि से आवश्यक निर्देश दिये। प्रशासक ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है कि वे सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जोन कार्यालय में आने वाले आमजनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुने एवं सभी समस्याओं का त्वरित निदान करवाने का कार्य सुनिश्चित करें। किसी भी जोन में एवं नगर निगम मुख्यालय में शासन की लोककल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन और निराश्रित पेंशन के तहत कोई भी आवेदन लंबित ना रहे एवं उसकी स्वीकृति में अनावश्यक विलंब कदापि ना हो, इसका विषेश ध्यान संबंधित अधिकारी रखे।
जिला कलेक्टर, प्रशासक ने निर्देशित किया है कि सफाई कार्य राजधानी शहर के अनुरूप पूर्ण गंभीरता से करवाया जाये, निर्धारित सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत प्रतिशत संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित हो एवं सफाई कार्य को निरंतर मानिटर कर जनअपेक्षित रूप में गुणवत्ता युक्त करवाया जाये। सभी जोन कमिश्नर सफाई कार्य को प्राथमिकता से करवाये। निर्देश दिये गये कि नये नल कनेक्शन एवं भवन अनुज्ञा के सभी प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाये एवं नये नल कनेक्शन और नक्षा स्वीकृति हेतु आमजनों को कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े
जिला कलेक्टर , प्रशासक ने उद्यानों के सुचारू रख-रखाव एवं सुलभ सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता सहित श्रेष्ठ प्रसाधन व्यवस्था आमजनों को निरंतर उपलब्ध करवाने के कार्यो पर विषेष ध्यान देने के निर्देश दिये है। उद्यानों की व्यवस्था इस प्रकार सुचारू और सुन्दर बनायी जाये जिससे यहां पहुंचने वाले नागरिको को स्वच्छ और स्वस्थ सहित सुन्दर वातावरण सहजता व सरलता से उपलब्ध हो सके।