रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में सोमवार को करियर एंड डेवलपमेंट सेल ने “स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर कॉरपोरेट एफिशिएंसी” विषय पर एक्सपर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता डॉ. कृष के. दुबे, पी.एच.डी पी.ई., यूएस फुलब्राइट स्कॉलर एंड प्रेसिडेंट, दुबे एंड एसोसिएट्स, होनोलूलू, यूएसए और दुबे एंड एसोसिएट्स के तुषार दुबे और आकाश दुबे मौजूद रहे। वर्कशॉप में डॉ श्रीश वर्मा डीन (अकादमिक), डॉ समीर बाजपेयी ,प्रमुख, करियर एंड डेवलपमेंट सेल, फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्च स्कॉलर्स और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित वक्ताओं के परिचय के साथ हुई। इसके बाद, डॉ. बाजपेयी ने डॉ. दुबे की यात्रा पर प्रकाश डाला, कि किस प्रकार डॉ. दुबे की यात्रा छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव बालागांव, राजिम से शुरू होकर आईवी लीग यूनिवर्सिटी और देश विदेश की कई दिग्गज कंपनियों तक पहुंची।
इसके बाद डॉ. दुबे ने जीवन के अपने अमूल्य अनुभव सभी के साथ साझा किए और बताया कि प्रभावी संचार, किसी भी शैक्षणिक डिग्री से अधिक महत्वपूर्ण है। वॉरेन बफेट के उदाहरण से उन्होंने समझाया कि एक व्यक्ति अपनी संचार क्षमता में सुधार करके अपने प्रोफेसनल और व्यक्तिगत जीवन में प्रगति कर सकता है। श्री आकाश दुबे ने “मार्क एंटनी स्पीच” का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी विचार को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के लिए यह समझना आवश्यक है कि श्रोता कैसे सोचते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जानकारी और डेटा हर जगह उपलब्ध है, लेकिन इसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने और उपयोग करने के लिए रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण की जरूरत होती है।
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के विषय में डॉ. दुबे ने निचले प्रबंधन से लेकर शीर्ष प्रबंधन तक की प्रक्रियाओं पर चर्चा की। उन्होंने एबीसी नियंत्रण, समय-प्रबंधन, और क्रिटिकल पाथ मेथड जैसी तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से, क्रिटिकल पाथ मेथड की मदद से परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करने पर जोर दिया ।
इसके बाद प्रश्न-उत्तर सत्र हुआ, जहां प्रतिभागियों के प्रश्नों का उन्होंने आकर्षक जवाब दिया । यह वर्कशॉप प्रतिभागियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुई , वर्कशॉप ने स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर कॉरपोरेट एफिशिएंसी के सार को संक्षेपित किया।