Home रायपुर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग से सीएम...

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग से सीएम विष्णुदेव साय ने की मुलाकात

6
0

रायपुर। कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। हेमबती ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने हौसले को बरकरार रखा। उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। राज्य सरकार ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हेमबती की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित होकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग से स्नेहिल से सीएम साय ने मुलाकात की और शानदार उपलब्धि के लिए बिटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।