Home रायपुर राज्य में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राज्य में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

6
0

रायपुर। प्रदेश में एक फिर मौसम बदला हुआ है. जिससे आगामी ने साल की शुरुआत में लोगों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ेगा. दरअसल मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक यहां पर मौसम शुष्क रहने की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते आज से तापमान में गिरावट होगी. सूत्रों के मुताबिक अगले दो जनवरी तक प्रदेश का न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक गिरावट होने के आसार है।
वहीं अगर बाकी आनी जिलों कि बात करें तो भरतपुर और मनेन्द्रगढ़ जिले में रविवार को बारिश हुई है.यहां का अधिकतम लगभग 31.2 डिग्री तक दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा ठंडा रहा बलरामपुर रहा हैं. और अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री तक दर्ज किए गए हैं. इस कड़ी में मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा बताया कि, उत्तरी शेत्र में शीतलहर के चलते 31 दिसंबर के बाद से यानि नए साल की शुरुआत में अधिक ठंड बढ़ेगी।