रायपुर। इस साल छत्तीसगढ़ सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक सोमवार यानि आज को होगी। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले 11 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है।
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच सरकार इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए राज्य सरकार प्रदेशवासियों को नए साल में कई सौगात दे सकती है। इस महीने सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। 11 दिसंबर को आयोजित हुई बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुबर लगाई थी। इस बैठक में रायपुर ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदने पर 50 फीसदी लाइफ टाइम रोड टैक्स पर छूट देने का फैसला किया गया था।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
छत्तीसगढ़ में साल 2025 के नगरीय निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। माना जा रहा है कि इन चुनावों को लेकर तारीखों पर चर्चा हो सकती है। साय कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर फैसला हो सकता है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे या फिर अलग-अलग।