रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर के पचपेड़ीनाका से पुराना धमतरी रोड के मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर में पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति प्रत्यक्ष देखी. यह कार्य नगर निगम जोन क्रमांक 10 के माध्यम से ठेका एजेंसी से करवाया जा रहा है. आयुक्त ने जोन 10 के जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को रोड डिवाइडर में पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैँ।