रामानुजगंज। नगर पंचायत रामानुजगंज के 32 वर्षों के बाद नगर पालिका बनने की अधिसूचना की कापी जैसे ही शोसल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुई नगरवासियों में खुशी की लहर देखी गई नगर के एक से लेकर 15 वार्डों में लोग सडक़ों पर आकर एक दूसरे को बधाइयां देने लगे चारों ओर दिवाली जैसी खुशियां मनने लगी। गुरुवार के देर रात तक पटाखे फोड़े गए वहीं एक दूसरे को लोग मिठाइयां खिलाते देखे गए। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं वरिष्ठ पार्षद राजेश सोनी रायपुर पहुंचकर कृषि मंत्री राम विचार नेताम को नगर पंचायत रामानुजगंज को नगरपालिका बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भी मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि बीते 10 वर्षों से नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा नगर पालिका बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। यहां तक की जन भावनाओं के अनुरूप नगर के पिछले कार्यकाल के सभी निर्वाचित पार्षद एवं वर्तमान कार्यकाल के सभी निर्वाचित पार्षदों ने सर्वसम्मति से तीन बार नगर पालिका बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद नगर पालिका बनने की आस जगी थी जो गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के बाद मूर्त रूप ले ली। सोसल मीडिया पर जैसे ही अधिसूचना की कॉपी वायरल हुई वैसे ही नगर में जबरदस्त खुशी का माहौल देखा गया शाम से जो पटाखा फुटना शुरू हुआ देर रात तक पटाखा फू टता रहा नगर में दिवाली जैसा माहौल निर्मित हो गया था।लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाने देखे गए। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं वरिष्ठ पार्षद राजेश सोनी रायपुर पहुंच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह कृषि मंत्री राम विचार नेताम से मिलकर नगरवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।