Home रायपुर जादूगर सम्राट अजूबा ने अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक से दर्शकों का...

जादूगर सम्राट अजूबा ने अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक से दर्शकों का मन मोहा

7
0
  • दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा जादूगर अजूबा का जादू

रायपुर। विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट अजूबा का जादू रायपुर शहर के सिटी कोतवाली चौक के पास रंग मंदिर ऑडिटोरियम में धूम मचा रहा है रोजाना शो में शहर के लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं l शो देखने के बाद लोगों का कहना है कि ऐसा शो पहली बार रायपुर में आया है और पूर्ण रूप से पारिवारिक शो है l मंच पर पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस में जादूगर का मंच पर आना, कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में उड़ाना तो कभी सुन्दर सी लड़की को खुंखार गोरिल्ला, कभी मंच पर खूंखार गोडजिला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया l कई हास्य से भरे जादुई करतबों पर खूब ठहाके लगे तो दुनिया के सबसे खतरनाक स्टंट अन्डर वाटर डेथ चैलेंज दिखाकर जादूगर ने सभी को चकित कर दिया l यह शो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहें, अपराध न करें जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने खूब सराहा l जादू शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह के अनुसार रोजाना 3 शो चलते हैं – 1 बजे, 4 बजे एवं शाम 7 बजे l स्कूल, ग्रुप व कोचिंग के लिए विशेष छूट दिया जा रहा है l शो का टिकट ऑनलाइन www.jadugarajooba.com या ऑफलाइन रंगमंदिर ऑडिटोरियम में बने टिकट काउन्टर से ले सकते हैं।