Home रायपुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 वीं जयंती पर रायपुर में...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 वीं जयंती पर रायपुर में अटल परिसर का हुआ भूमिपूजन

4
0
  • अटल जी ने हमारे प्रदेश का किया निर्माण, उनकी वजह से हम लिख रहे अपने पते में छत्तीसगढ़ का नाम: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
  • अटल जी के छात्राचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 जयंती के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक्सप्रेस-वे में अटल परिसर का भूमिपूजन किया। साथ ही अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के 100 वीं जयंती पर देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। अटल जी ने हमारे प्रदेश का निर्माण किया और उनकी वजह से आज हम अपने पते पर छत्तीसगढ़ का नाम लिख पा रहे हैं। सासंद अग्रवाल ने कहा कि अटल जी का देश के विकास में महती भूमिका रही है। वे छत्तीसगढ़ को भी जानते थे कि यहां पर प्राकृतिक सांसधनों से भरपूर है और राज्य बनने के बाद विकास की गति तेज होगी। उनके सपनों को पूरा करने का कार्य अब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि नवा रायपुर का नाम अटल जी के नाम पर किया गया है। अब एक्सप्रेस-वे के रास्ते में अटल परिसर बनाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन किया गया है। यहां अटल जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी प्रेरणा ले सकेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब हर क्षेत्र में तरक्की करने लगा हैै। इस प्रगति से अटल जी का सपना भी पूरा होगा और हमें भी गौवान्वित महसूस होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि अटल परिसर के चारों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना चाहिए। इससे अटल परिसर की पहचान अलग ही नजर आएगी।
इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि अटल जी को छत्तीसगढ़ से हमेशा स्नेह रहा है। श्री सोनी ने कहा कि अटल जी जानते थे कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बस्तर से लेकर सरगुजा तक के लोगों के जीवन में परिवर्तन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस मनाने की घोषणा की थी। आज मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में पूरा करने का काम भी किया है।
इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि अटल जी का सपना था कि छत्तीसगढ़ हमेशा प्रगति की करें तो उनके सपनों को छत्तीसगढ़ सरकार भी पूरा कर रही है। अटल जी की वजह से आज छत्तीसगढ़ का नाम देश में रोशन हो रहा है और हर क्षेत्र में प्रगति भी तेजी के साथ कर रहा है।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि आज का दिन हमारे के लिए गौरव का दिन है। अटल जी का व्यक्तित्व ही उनकी पहचान थी। उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रदेश को बनाया है। अटल जी ने कई पुनीत कार्य किए है। आज गांव-गांव में सड़कें जुड़ चुकी है। आज राज्य की उन्नति भी हो रही है।
रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की नींव रखी। आज का दिन हमें गौरवान्वित करता है और रायपुर में अटल परिसर बनाया गया है, उस चैराहें के चारों तरफ सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएं। इससे चैराहें सुंदर नजर आएं। श्री मूणत ने कहा कि अटल जी का नेतृत्व, दूरदष्टि और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उनकी नीतियों और विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी है।
इस कार्यक्रम में पार्षद मृत्युंजय दुबे, पार्षद सरिता दुबे, जयंती भाई पटेल, नगरीय प्रशासन सचिव बसवराजू एस., कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगरीय प्रशासन के संचालक कुंदन कुमार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।