गंडई। ग्राम सेम्हरा तहसील डोंगरगढ़ के एक व्यक्ति को गांववालों ने बहिष्कृत कर दिया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत एसपी से की करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त ने आवेदन में बताया कि उसका पड़ोसी के साथ जमीन विवाद चल रहा है। इस पर गांव के बुजुर्गों ने बैठक बुलाकर दोनों पक्षों से 15-15 हजार रुपए अमानत राशि रखवाई। इसके बाद गांव वालों ने दूसरे पक्ष के दबाव में आकर पीडि़त को गांव से बहिष्कृत कर दिया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए शीघ्र न्याय दिलाने की फरियाद की है।