Home रायपुर स्मार्ट सिटी सीओओ ने राजकुमार कालेज से आमानाका ब्रिज डीडी नगर रोड...

स्मार्ट सिटी सीओओ ने राजकुमार कालेज से आमानाका ब्रिज डीडी नगर रोड के प्रगतिरत विकास कार्यो को देखा एवं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये

6
0

रायपुर। आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्जवल पोरवाल ने महाप्रबंधक तकनीकि पंकज कुमार पंचायती सहित स्मार्ट सिटी के तकनीकी स्टाफ एवं कंसलटेंट की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी द्वारा जीई रोड में राजकुमार कालेज के सामने से आमानाका ओव्हर ब्रिज तक एवं साइंस कालेज के पास डीडी नगर रोड में प्रगतिरत विकास कार्यो का प्रत्यक्ष अवलोकन कर स्थल समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन आमानाका ब्रिज के नीचे वेंडिंग जोन विकास के कार्य की फिनिसिंग को शीघ्रता से सतत मॉनिटरिंग कर पूर्ण करवाने के निर्देष दिये गये । जीई रोड में सडक किनारे बनाये गये पाथवे के कार्यो में निरीक्षण के दौरान व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सुधार व मरम्मत संबंधी कार्यो को अगले 10 दिनों के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये है। साइंस कालेज के पास डीडी नगर की ओर जाने वाले मार्ग में स्मार्ट सिटी द्वारा करवाये जा रहे रेलिंग लगाने के कार्य एवं पेंटिंग कार्य को तेज गति प्रदान कर शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। तकनीकी स्टाफ एवं कंसलटेंट को कार्यो की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग कर सभी कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाने निर्देशित किया गया है।