Home रायपुर पुराना धरना स्थल पर वेंडिंग जोन का कार्य शीघ्रता से पूर्णता की...

पुराना धरना स्थल पर वेंडिंग जोन का कार्य शीघ्रता से पूर्णता की ओर अग्रसर

5
0

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में इंडोर स्टेडियम के पास बूढ़ापारा में पुराना धरना स्थल में वेंडिंग जोन विकास करने का कार्य तेज गति से पूर्णता की ओर अग्रसर है. नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों को वेंडिंग जोन का विकास करने के कार्य के लिए चिन्हित किया गया है एवं उस पर कार्य किया जा रहा है. शहर में बूढ़ापारा में पहला विकसित वेंडिंग जोन रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार शीघ्र नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत नवनिर्मित 10 गुमटियों के आबंटन की कार्यवाही किये जाने के पश्चात जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है. यहाँ वेंडिंग जोन विकास योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत 10 म 10 आकार की 10 गुमटियाँ विकसित की गयी हैं. इससे यहां के मुख्य मार्ग में व्यस्त यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने में वेंडिंग जोन प्रारम्भ होने पर सहायता मिलेगी. नागरिकों को सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन मिलने के साथ योजना के क्रियान्वयन से नागरिकों को रोजगार मिलेगा. वेंडिंग जोन का विकास एवं प्रथम चरण में 10 गुमटियों का निर्माण एवं विकास योजना के तहत निविदाकार फर्म द्वारा निविदा शर्त के अनुसार किया गया है. निविदाकार फर्म द्वारा अनुबंध के अनुसार आगामी 5 वर्षों तक वेंडिंग जोन क्षेत्र का संधारण किया जायेगा एवं साथ ही फर्म द्वारा अपनी संस्था का प्रचार प्रसार करने अपना प्रचार विज्ञापन बोर्ड यहाँ लगाया जायेगा. बूढ़ापारा में विकसित किया गया नया वेंडिंग जोन आबंटन की कार्यवाही के पश्चात शीघ्र राजधानीवासियों को स्वच्छ विकसित वेंडिंग जोन के रूप में उपलब्ध कराये जाने की तैयारी अंतिम चरण में है.