रायपुर l प्रोफेसर कॉलोनी स्तिथि “द गुड स्टार्ट स्कूल एवं मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ पैरमेडिकल साइंस भाटागांव “रायपुर ने अपना 10 वां वार्षिक उत्सव मनाया l जिसमे बतौर मुख्य अतिथि श्री सत्य साई हेल्थ और एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सी. श्रीनिवास, नारायणना हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ . सुनील खेमका जी, एडवरटाइजिग एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह जी एवं श्री अतुल गर्ग जी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी l इस अवसर पर संस्था के नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा “ग्रोइंग ऑफ एजेंस “को अपने नृत्य द्वारा दर्शाने की कोशिश की गई l इस अवसर पर कक्षा दूसरी एवं तीसरी के द्वारा भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि चंद्रयान को बखूबी प्रस्तुत किया गया l नन्हे मुनन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई l इस अवसर पर माननीय डॉ . सी. श्रीनिवास द्वारा बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की गई l उनकी गरिमामय उपस्थिति ने संस्था के सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया l