- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात अभिनेता अनुपम खेर होंगे
रायपुर। संस्थापक दिवस समारोह के अवसर पर एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल 23 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे से देर रात तक अभिव्यक्ति 2024 का आयोजन करेगा। उक्त कार्यक्रम का मुख्य विषय नृत्यांजन है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में स्कूल के प्राचार्य अविनाश पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल में विश्व भर में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों की झलक स्टालों के माध्यम से मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता पद्मश्री, पद्मभूषण अनुपम खेर होंगे। श्री खेर के उद्बोधन के उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण होगा। अनुपम खेर स्कूल प्रांगण में शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। प्राचार्य पांडेय ने बताया कि इसके पूर्व भी अनेक विख्यात हस्तियों ने स्कूल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि उद्बोधन दिया है। पत्रकारवार्ता में एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल के डायरेक्टर एसके तोमर स्कूल कोऑर्डिनेटर एमएन सिंह उपस्थित थे।