Home रायपुर उद्यानों की रखरखाव व्यवस्था प्रभावी बनाने गुणवत्ता सुधार हेतु निगम में अभियंताओं...

उद्यानों की रखरखाव व्यवस्था प्रभावी बनाने गुणवत्ता सुधार हेतु निगम में अभियंताओं की बैठक

1
0
  • उद्यानों में तय मानको का पालन हो – मुख्य अभियंता
  • जनसहभागिता को प्रोत्साहित कर गुणवत्ता युक्त कार्य पर बल दिया गया
  • शहर में उद्यान पर्यावरण की धरोहर सहित आमजनों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु महत्वपूर्ण

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन में नगर निगम उद्यान विभाग के अभियंताओं की बैठक नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता डी.के. पैकरा, अंशुल शर्मा, सहायक अभियंता सोहन गुप्ता, नगर निगम के सभी जोन के उद्यान से संबंधित सहायक अभियंता, उपअभियंता की उपस्थिति में हुई।
बैठक में अभियंताओं को उद्यानों के संधारण के लिए नियमित निरीक्षण करने और तय मापदंडों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निर्देषित किया गया गया कि सभी अभियंता नागरिकों की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। उद्यानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रखरखाव में तय मानकों और दिशानिर्देशों का पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है। निर्देशित किया गया है कि सभी अभियंतागण अपने क्षेत्र के उद्यानों का नियमित निरीक्षण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने अभियंताओं को निर्देशित किया है कि शहर के उद्यान न केवल हमारे पर्यावरण की धरोहर हैं, बल्कि नागरिकों के मनोरंजन और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। सभी अभियंताओं को नियमित निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित करना होगा कि उद्यानों की गुणवत्ता और रखरखाव में कोई कमी न हो।
बैठक में मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के उद्यानों में तय मानकों का पालन हो। प्रत्येक जोन में शिकायतों का समयबद्ध समाधान और नियमित निरीक्षण प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में स्पॉन्सरशिप और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित कर उद्यानों की गुणवत्ता और उपयोगिता में सुधार किया जाएगा। इसे लेकर विषेष बल दिया गया। बैठक के निर्णयों को सभी जोनों में तत्काल लागू किया जाएगा। उद्यान विभाग के सभी अभियंता नियमित निरीक्षण और रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार होंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्यानों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।