Home रायपुर रायपुर निगम से होगी शुरुआत, 70 में 18 वार्ड में ओबीसी की...

रायपुर निगम से होगी शुरुआत, 70 में 18 वार्ड में ओबीसी की सीट तय

1
0

रायपुर। रायपुर नगर निगम सहित जिले के 5 नगर पालिका परिषद एवं 5 नगर पंचायत वार्डों का आरक्षण गुरुवार को होगा। सबसे पहले निगम रायपुर के लिए आरक्षण होगा। निगम के 70 वार्डों के लिए आरक्षण में 35 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। हालांकि वार्डों के नए सिरे से कराए गए परिसीमन के बाद इस बार ओबीसी वार्ड की संख्या 18 से बढ़कर 23 आरक्षित हो जाएगी। इसमें से 18 वार्डों में ओबीसी आरक्षित रहेगी, वहीं शेष 5 वार्डों में वहां ओबीसी की जनसंख्या को देखकर वार्ड आरक्षित किया जाएगा। इन पांच वार्डों में अगर ओबीसी वर्ग की संख्या कम रही, तो ये वार्ड अनारक्षित किए जाएंगे। इसके अलावा 9 वार्ड एससी और 3 एसटी के लिए आरक्षित किए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर निगम रायपुर में परिसीमन सर्वे कराया गया, जिसके आंकड़ों के बाद निगम क्षेत्र में ओबीसी को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है। इससे पूर्व हुए नियम चुनाव के दौरान 1 बाड़ों को ओबीसी के आरक्षित गया परिसीमन आंकड़ों के अनुसार 5 और वार्डों में ओबीसी की जनसंख्या बढ़ी है, जिसके कारण इन वार्डों को भी ओबीसी के लिए आरक्षित किए जा सकते हैं। हालांकि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी वार्डों के आरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरक्षण की कार्यवाही ओपन रखी गई है। कार्यवाही के दौरान सभी वार्डों की लॉटरी के माध्यम से आरक्षण होना है, इसलिए अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता कि कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित या अनारक्षित होगा।
पार्षदों की उत्सुकता के साथ बड़ी चिंता
आरक्षण की कार्यवाही सुबह 11 बजे से राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में शुरू होगी। इसके लिए स्मारक भवन में तैयारी पूरी कर ली गई है। निगम रायपुर के लिए सबसे पहली लॉटरी निकाली जाएगी। इस लॉटरी को लेकर वर्तमान वार्ड पार्षदों से लेकर राजनीतिक दलों के साथ चुनाव लड़‌ने की इच्छा रखने वाले उन सभी लोगों में भारी उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि लॉटरी ही तय करेगी, कौन सा वार्ड ओबीसी, एससी, एसटी के लिए आरक्षित होंगे और कौन से वार्ड अनारक्षित होंगे। हालांकि आरक्षित वार्डों में कौन-कौन से वार्ड पुरुषों व महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इसे लेकर वार्ड पुरुष से महिला और कई वार्ड महिला से पुरुष के लिए आरक्षित हो सकते हैं, जिसे लेकर वर्तमान पार्षदों की चिंता भी बढ़ी हुई है।
दूसरे नंबर पर नगर परिषद वाडों के लिए निकाली जाएगी लॉटरी
नगर निगम रायपुर के बाद दूसरे नंबर पर नगर पालिका परिषदों के वार्डों के लिए आरक्षण कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पहले नगर परिषद तिल्दा के वार्डों के लिए लॉटरी होगी। इसी प्रकार क्रमशः नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, नगर पालिका परिषद आरंग, नगर पालिका परिषद अभनपुर एवं अंत में नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।
नगर पंचायतों की लॉटरी आखिरी में
नगर पंचायतों के लिए लॉटरी सबसे आखिरी में निकाली जाएगी। नगर पंचायतों में सबसे पहले नगर पंचायत माना कैंप के बाहों की लॉयी निकाली, नगर पंचायत समोदा, नगर पंचायत चंदखुरी और आखिरी में नगर पंचायत कुर्रा के वाडों का आरक्षण तय किया जाएगा।