- कोटा स्टेशन के स्थान पर अब सोगरिया स्टेशन में ठहराव दिया जायेगा ।
रायपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल के अंतर्गत कोटा स्टेशन में गाड़ियो का भारी दबाव को कम करने के लिए अब कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलिंग के रास्ते से रवाना की जाएगी । कोटा रेलवे स्टेशन के स्थान पर अब सोगरिया में ठहराव उपलब्ध रहेगा अर्थात कटनी से जाने पर कोटा से तीन किलोमीटर पहले सोगरिया स्टेशन पड़ता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कटनी, गुना होकर पहुचने वाली सभी गाड़ियो को सोगरिया-गुड़ला जंक्शन होकर रवाना की जायेगी।
दिनांक 02 जनवरी, 2025 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली चार जोड़ी गाड़ियो को कोटा के स्थान पर यह गाड़ियो सोगरिया रेलवे स्टेशन होकर चलेगी । जिसकी समय सारणी इस प्रकार है :- गाड़ी का नाम
(1) दिनांक 7 जनवरी 2025 से 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(2) दिनांक 6 जनवरी 2025 से 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(3) दिनांक 4 जनवरी 2025 से 18574 भगत की कोठी–विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस
(4) दिनांक 4 जनवरी 2025 से 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
(5) दिनांक 2 जनवरी 2025 से 18573 विशाखापटनम- भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस
(6) दिनांक 6 जनवरी 2025 से 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
(7) दिनांक 5 जनवरी 2025 से 18213 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(8) दिनांक 5 जनवरी 2025 से 20972 शालीमर-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस