रायपुर। विधानसभा के प्रश्रकाल में आज विधायक फूलसिंह राठिया ने उद्योग मंत्री से बालको में कोरबा जिले के लोगों को रोजगार देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि किकतने लोगों को रोजगार मिला। इस पर मंत्री लखन लाल ने कहा कि 505 मूल निवासियों को रोजगार दिया गया। बालको में 1986 कर्मचारी काम पर हैं। इसमें 607 छत्तीसगढ़ के बाहर से हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि 49 प्रतिशत शेयर छत्तीसगढ़ सरकार का है, इसीलिए इसमें भी काम होना चाहिए। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इस पर क्या नियम में संशोधन किया जा सकता है।