Home रायपुर बलौदा बाजार हिंसा मामले पर संसद में बोलने की अनुमति न मिलने...

बलौदा बाजार हिंसा मामले पर संसद में बोलने की अनुमति न मिलने पर संसद के बाहर धरना प्रदर्शन

3
0

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले पर संसद में बोलने के लिए अनुमति नहीं मिलने पर भीम आर्मी संस्थापक और उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद के बाहर ही धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज बंजारे के नेतृत्व में 4 दिसंबर से सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें बलौदाबाजार हिंसा मामले में सतनामी समाज के बेकसूर लोगों को निःशर्त रिहाई की मांग कर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा जा रहा है। आज यात्रा का 7वां दिन है और हर दिन नए जिले में यात्रा निकाली जाती है और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा जा रहा है। अभी तक यात्रा जांजगीर, सक्ती, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ मुंगेली, जैजैपुर, बलौदाबाजार से होकर गुजरी है। आगे कवर्धा राजनांदगांव पहुंचेगी और अनवरत जारी रहेगी जब तक बेकसूर लोगों को न्याय नहीं मिल जाता।