Home नई दिल्ली शीतकालीन सत्र 2024: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए...

शीतकालीन सत्र 2024: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

4
0

नई दिल्ली। संसद में विपक्षी दलों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि विपक्ष दल के नेता सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों ने नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाये. बुधवार को दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे पहले चर्चा थी कि सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर चर्चा के लिए इसे आज जेपीसी में भेज सकती है. सरकार इस विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है और आज लोक सभा में पेश किया जा सकता है. इस विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में इसे शामिल किया था. पार्टी ने कहा था कि इसे लागू करने पर काम किया जाएगा. वहीं, इस सत्र की शुरुआत से ही सरकार और विपक्षी दलों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर गतिरोध बना हुआ है. सोमवार को भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. इसके चलते लगभर पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थगित रही।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, भाजपा को सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है और अध्यक्ष उनकी बात मान रहे हैं. यह चौंकाने वाली बात है कि सत्तारूढ़ पार्टी सदन में व्यवधान डाल रही है।
संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, वे (भाजपा) अडाणी मुद्दे पर चर्चा करने से डर रहे हैं. मैं संसद में नई हूं, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री संसद में नहीं दिखे. हमें यह मुद्दा क्यों नहीं उठाना चाहिए?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सांसदों को संसद में किसी तरह की अशोभनीय कार्य करने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा,संसद एक पवित्र स्थान है और इस स्थान की गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा बहुत अधिक है. हमने स्वतंत्रता भी इसी स्थान पर प्राप्त की है. सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा रही है. मेरा आपसे अनुरोध है कि हमें गरिमा बनाए रखनी चाहिए. पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि संसद परिसर में जिस तरह के नारे, पोस्टर और मुखौटे का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह न केवल अशोभनीय है बल्कि संसदीय प्रक्रिया और परंपरा के भी खिलाफ है. मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें विपक्षी नेताओं का व्यवहार अनुचित है।
विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बाद में लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी प्रदर्शन करने वाले सांसदों पर हमला किया. उन्होंने कहा,सुनिए नारे लग रहे हैं…खुद शोर मचाते हैं और फिर कहते हैं कि सदन चलाइए. यहां बहुत विरोधाभास है. कांग्रेस को जवाब देना होगा.
दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद की सीढिय़ों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने नारे लगाए. सरकार से मुद्दे पर जवाब मांगा।