रायपुर। दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) का सातवां संस्करण 11 दिसंबर 2024 को रायपुर में अमिटी यूनिवर्सिटी में शुरू होगा। उक्त आयोजन देश भर के 51 केंद्रों में एक साथ प्रारंभ होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मेजबानी अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ एसआईएच करेगी। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में विवि के कुलपति डॉ. पीयूषकांत पांडेय ने दी। पांडेय पत्रकारवार्ता में कहा कि इस अत्याधिक प्रत्याशित कार्यक्रम में 13 राज्यों की 31 टीमें कुल 186 प्रतिभागी (103 पुरुष और 86 महिलाएं) 28 मेंटरों की देखरेख में भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम को उद्योग और अकादमिक दोनों क्षेत्रों के विशेषज्ञों सहित 17 प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों की उपस्थिति से समृद्ध किया जाएगा। जो प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकर करेंगे। कार्यक्रम का समापन 12 दिसंबर को होगा।