Home रायपुर भारतीय भाषा उत्सव 11 दिसंबर को होगा आयोजित

भारतीय भाषा उत्सव 11 दिसंबर को होगा आयोजित

3
0

रायपुर। राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती 11 दिसंबर को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं सरस्वती शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उत्सव के दौरान भारतीय भाषा और उनमें एकात्मता विषय पर व्याख्यान होगा। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वहीं प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं विचारक डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सेना मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सच्चिदानंद शुक्ल करेंगे। आयोजन समिति के संयोजक मोहन पवार ने बताया कि उत्सव के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के सांस्कृतिक दलों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती को भारतीय भाषा दिवस के रूप में घोषित किया है। इस उपलक्ष में देश भर में शैक्षणिक संस्थाओं समेत अन्य प्रतिष्ठानों में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में विशेष तौर पर भारतीय भाषाओं को अधिक से अधिक शिक्षा का माध्यम बनाए जाने के साथ ही आम व्यवहार में भारतीय भाषाओं के प्रति सम्मान का भाव विकसित करने पर बल दिया गया है।