- यूपी कांग्रेस की सभी इकाइयों को किया भंग
नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक्शन में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सभी इकाइयों को भंग करने का ऐलान किया. जिसमें जिला शहर और ब्लॉक कमेटी भी शामिल हैं. खरगे के ऐलान के बाद इन सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. इस बारे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी. बताया जा रहा है कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी कांग्रेस की सभी कमेटियाों को भंग गिया गया है और अब कांग्रेस आलाकमान नए सिरे से संगठन का गठन करेगी।
इस बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में संगठन को नए तरीके से खड़ा किया जाना है. राय ने बताया कि उन्हीं के अनुरोध पर ही केंद्रीय समिति ने ये फैसला लिया है. अजय राय के मुताबिक, प्रदेश में संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए इसकी जरूरत थी।
हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि पार्टी में आपसी कलह की जानकारी भी आलाकमान को मिल रही थी. जिसके मुताबिक, कई चेहरे ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से अपने पदों पर जमे हुए हैं. ऐसे में उनकी जगह नए चेहरों को शामिल कर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की कोशिश की जाएगी।
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, संगठन के पुनर्निर्माण और 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश नेतृत्व के संगठन को भंग करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही नई कार्यकारिणी लाने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, वर्तमान प्रदेश कमेटी , जिला-शहर कमेटी और ब्लॉक कमेटी को भंग किया गया है।
इसके साथ ही पार्टी नई कमेटी आने तक संगठन के 46 प्रकोष्ठ/विभाग हैं, उनके चेयरमैन अपने पद पर कार्यवाहक रूप में काम करते रहेंगे. ऐसा माना जा राह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती से एक नई रणनीति लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता के बीच जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता कांग्रेस से आशान्वित है, इसके लिए संगठन का पुनर्निर्माण जरूरी था. इसी को ध्यान रखते हुए प्रदेश कांग्रेस की सभी कमेटियों को भंग किया गया है।