Home रायपुर श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी राज्य में घुड़सवारी प्रशिक्षण प्रदान करने वाला पहला निजी...

श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी राज्य में घुड़सवारी प्रशिक्षण प्रदान करने वाला पहला निजी विवि

3
0

रायपुर। गुरुवार को श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी, रायपुर (छ. ग.) में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) की सुविधा का भव्य उद्घाटन किया गया। जिस हेतु यूनिवर्सिटी कैंपस में अस्तबल के निर्माण के साथ हॉर्स राइडिंग के लिए ट्रैक का भी निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ. चार्मी दावड़ा, निदेशक श्रीमती अंजलि यादव, मानद निदेशक श्री तुलसीदास संघानी, कुलसचिव श्री कुमार श्वेताभ, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर, समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. चार्मी दावड़ा के द्वारा रिबन काटकर की गई। उसके पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री दावड़ा विश्वविद्यालय राज्य का पहला निजी विवि है, जहाँ विद्यार्थियों के घुड़सवारी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह घुड़सवारी की सुविधा छात्रों, शिक्षकों व विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ के लिए निःशुल्क शुरू की गई है।
डायरेक्टर जनरल ने आगे अपने उद्बोधन में कहा, “घुड़सवारी केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास विकसित करने का साधन है। श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।”
इस अवसर पर छात्रों ने घुड़सवारी के शुरुआती प्रशिक्षण का आनंद लिया और इसे अपने लिए एक अद्वितीय अनुभव बताया।
निःशुल्क घुड़सवारी की सुविधा विश्वविद्यालय में शुरू कराने हेतु विश्वविद्यालय के कुलसचिव व समस्त शिक्षकगण एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय के संस्थापक श्री चिन्मय दावड़ा एवं डॉ चार्मी दावड़ा मैडम को धन्यवाद दिया।