Home जगदलपुर दलपत सागर परिसर में 7 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली दीपोत्सव...

दलपत सागर परिसर में 7 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली दीपोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा

2
0

जगदलपुर। दलपत सागर में प्रति वर्ष की भाँति इस बार 7 दिसम्बर को दीपोत्सव किया जायेगा। इस दीपोत्सव के आयोजन हेतु तैयारियों का जायज़ा लेने कलेक्टर श्री हरिस एस सोमवार की सुबह दलपत सागर के आईलैंड पहुँचे।
उन्होंने दलपत सागर में नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आईलैंड के आसपास तथा दीपोत्सव के लिए चिन्हांकित स्थल के समीप जमे जलीय घास की सफ़ाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही दलपत सागर के साइड में लगे विद्युत- प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किए। नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू ने सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्था समय पर पूर्ण करने की बात कही। कलेक्टर ने दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और गोताखोर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ।
इसके उपरांत नाव के माध्यम से दलपत सागर के मध्य में स्थित शिव मंदिर का भी निरीक्षण किए। उन्होंने मंदिर क्षेत्र का जीर्णोद्धार करने सहित लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त, एसडीएम श्री भरत कौशिक,नगरसेना के सेनानी एस मार्बल, आरईएस, ईएंडएम के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।