Home रायपुर ’’मैक में खेल प्रतियोगिता मैक टूर्नी 2024 का समापन समारोह एवं पुरस्कार...

’’मैक में खेल प्रतियोगिता मैक टूर्नी 2024 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण’’

1
0

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी, रायपुर (छ.ग.) में वार्षिक खेल प्रतियोगिता मैक टूर्नी 2024 का समापन समारोह मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सभी खेलों में भाग लिया।
काॅलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी के द्वारा खेलो के महत्व एवं आवश्यकता के बारे मे बताया गया और प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
मैक टूर्नी का उद्घाटन 16 नवम्बर 2024 को किया गया तथा इसके लिए 16, 21 एवं 23 नवम्बर 2024 को प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें कॉलेज द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए इनडोर एवं आउटडोर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में स्लो बाइक रेस, 200 मीटर रेस, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, टेबल टेनिस, डॉजबॉल, रस्साकशी, लूडो, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि शामिल थे। आज इनका समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मैक के पूर्व चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मैक म्युजिक द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके पश्चात मैक टूर्नी से संबंधित पी.पी.टी. प्रस्तुत कि गई जिसमे पिछले तीन दिनों मंे आयोजित खेल के बारे मे दिखाया गया। प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों की भागीदारी की सराहना की, छात्रों नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि और कॉलेज के गणमान्य लोगों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले भाग में मुख्य अतिथि ने मैक टूर्नी के दौरान खेले गए सभी खेलों के विजेताओं और उपविजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मुख्य अतिथि रमेश अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें खेल गतिविधियों के प्रति उनकी गहरी रुचि के लिए महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं प्रशासक सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। मैक टूर्नी का आयोजन इंचार्ज डाॅ. ऋषि दीवान, को-आॅर्डिनेटर श्री मल्लिकार्जुन राव, क्रीडाधिकारी श्री तुलाराम मांडले एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यपको के सहयोग से पूर्ण हुआ।