Home रायपुर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ई.टी.ई.टी -2024 का सफलता पूर्वक समापन…

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ई.टी.ई.टी -2024 का सफलता पूर्वक समापन…

2
0

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय,रायपुर (छ.ग.) में अभियांत्रिकी संकाय के तत्वाधान से “इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में उभरते रुझान (ETET-2024)” पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 250 से अधिक देश – विदेश के विद्यार्थी और शोधार्थी ने पेपर और मेनुस्क्रिप्ट प्रस्तुत किए एवं विशेषज्ञों ने हाइब्रिड मोड के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर टी. एन. सिंह , निदेशक, आईआईटी पटना एवं प्रोफ़ेसर पी. के. मिश्रा, आईआईटी (बी.एच.यू) शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सह-संयोजक द्वारा स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सम्मेलन के विषय में विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा किया गया।
अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पी. के. मिश्रा ने इंजीनियरिंग की पीढ़ियों, पारिस्थितिक एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपना अनुभव साझा किया। साथ ही साथ उन्होंने रोबोटिक्स और स्वचालन, सॉफ्ट स्किल्स, ग्रीन एवं डिजिटल स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे प्रमुख बिंदुओं पर भी प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर टी.एन सिंह ने केमिकल इंजीनियरिंग, जियो केमिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने वैश्विक व्यवस्था और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कुल पांच तकनिकी सेशन में मुख्य वक्ताओ ने प्रतिभागियों के समक्ष अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए और संबंधित समन्वयक द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पेपर प्रस्तुत किए गए। समापन समरोह में मंचासीन अतिथियों ने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में उभरते रुझान पर कांफ्रेंस की पत्रिका का भी विमोचन किया। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने अभियांत्रिकी संकाय द्वारा सफल अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन के आयोजन की शुभकामनाएं दी और मंचासीन मुख्य अतिथियो का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया ।
टेक्निकल सेशन के समापन के पश्चात कांफ्रेंस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न लोकनृत्य व गायन की प्रस्तुति दी गई। अंत में मंचासीन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बेस्ट पेपर एवं बेस्ट मेनुस्क्रिप्ट के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कांफ्रेंस के सह-संयोजक डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया ।
दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक एवं डीन एकेडमिक प्रोफेसर आर. आर. एल. बिराली ने आयोजन समिति, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।