रायपुर। CG LIVE : जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर में 14-15 नवम्बर को दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे है। जल्द ही सीएम साय महोत्सव का शुभारंभ कर रहे है।
देखें लाइव
बता दें कि आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में 21 राज्यों के 28 दल प्रस्तुति देंगे, अपने-अपने राज्यों की आदिवासी संस्कृतियों की छटा बिखेरेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली को सम्मान और पहचान देना है, जिससे सभी वर्गों को जनजातीय समुदायों के गौरवशाली अतीत और उनकी विशिष्ट धरोहर के बारे में जागरूकता मिल सके।